: छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने कामरेड शहीद शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कार्यों को किया गया।*
: Editor : 28-09-2023 : 663



दल्ली राजहरा//-28 सितम्बर 2023 को कामरेड शहीद शंकर गुहा नियोगी जी के शहादत दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से केशव राम भूआर्य, जयप्रकाश बघेल, पवन साहू, दिनेश निषाद फ्रेंड्स युवा विकास समिति के सचिव-भूषण यादव व उपाध्यक्ष-पुरुषोत्तम यादव ने वार्ड क्रमांक-14 समाधि स्थल में जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया व उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।


छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने बताया कि कामरेड शहीद शंकर गुहा नियोगी जी हमेशा गरीब छात्रों को अच्छी शिक्षा मुहैया हो सकें व किसानों, युवा वर्ग एवं मेहनतकश मजदूरों के लिए हमेशा संघर्ष करते हुए उनके जीवन स्तर को हमेशा ऊंचा उठाने का प्रयास किया तथा गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान किया जा सके इसके लिए उन्होंने केम्प क्षेत्र में हेमंत प्राथमिक शाला-दल्ली राजहरा का निर्माण किया तथा गरीबों को बहुत कम पैसे में अच्छी चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो इसके लिए उन्होंने शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा का निर्माण किया, जो कि बहुत ही सराहनीय प्रयास था, उसके साथ ही उन्होंने हमेशा किसान, मजदूर, नौजवानों के हक व अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष किया।


कामरेड नियोगी जी के कार्यों को हमेशा छत्तीसगढ़ जनता याद करते हैं तथा उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना ही कामरेड नियोगी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने दी है।