: प्राथमिक शाला खम्हारडीह संकुल बरतोरी के शिक्षक बिन्दा यादव ने दिया "न्यौता भोज..विद्यार्थियों ने भोजन के अतिरिक्त फलों का लिया स्वाद।"
: Editor : 07-03-2024 : 436



प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना(मध्यान्ह भोजन)अंतर्गत शासन की मंशा है कि विद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों को पर्याप्त पोषण मिल सके जिससे विद्यार्थियों में शारीरिक और मानसिक विकास हो जिससे उनमें अध्ययन के साथ ही विद्यालय के प्रति आकर्षण रहे।दैनिक उपस्थित में भी इजाफा हो।



उक्त उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जनभागीदारी बढ़ाना आवश्यक है।जनभागीदारी को बढ़ाने हेतु शासन के द्वारा "न्यौता भोज"दिया जाए।इसमें सम्बंधित विद्यालय के ग्रामवासियों को न्यौता भोज देने हेतु आह्वान किया जाता है।न्यौता भोज में इच्छुक व्यक्ति/शिक्षक विद्यालय के बच्चों को अतिरिक्त पोषण सामग्री प्रदान किया जाता है।जिसमे फल,पौष्टिकता से भरपूर अन्य खाद्य पदार्थ दिया जाता है।



शासकीय प्राथमिक शाला खम्हारडीह संकुल केंद्र-बरतोरी में आज सहायक शिक्षक श्री बिन्दा प्रसाद यादव के द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त फलों का वितरण किया गया।विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट भोजन के अतिरिक्त फलों का स्वाद भी चखा।...शिक्षक बिन्दा प्रसाद यादव ने अपने इस कार्य से अपने जन्मदिन को विशेष बना लिया।इस कार्य की उनके स्टाफ के अन्य शिक्षकों ने काफी प्रशंसा किया है साथ हीग्राम वासियों से भी विद्यार्थियों को न्यौता भोज देने के लिए आग्रह किया है।

उक्ताशय की जानकारी संस्था के प्रधान पाठक पुरेंद्र बरगाह व शिक्षक विपिन किशोर एक्का ने दिया है।